नोटबंदी के 50 दिन हो चुके हैं. सूत्रों से आने वाली खबरों को मानें तो साल के अंतिम दिन पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं. इससे पहले आज वे डिजिधन मेले में भी बोले. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां भले ही नोटबंदी को खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कवायद बता रहे हों लेकिन इस चुहिया को पकड़ने की बहुत जरूरत थी. यह चुहिया देश का काफी नुकसान कर रही थी.
आज तक के संवाददाताओं ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर देश की आम जनता से प्रतिक्रिया ली. देखें उन्होंने क्या कहा...