लोकसभा चुनाव 2019 की जंग में सियासत जोरों पर है. कांग्रेस की नेता सुष्मिता देब ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे. दरअसल, कांग्रेस की शिकायत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी सभाओं में सेना की शौर्यगाथा का राजनीतिक इस्तेमाल किया है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा. देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट मोदी और अमित शाह को लेकर चुनाव आयोग को निर्देश देता है या नहीं?
Politics is getting warmer for the elections of 2019. Congress leader Sushmita Deb filed an application in the Supreme Court saying that the court should direct the Election Commission. The Congress complains that Prime Minister Narendra Modi and BJP President Amit Shah have used the victory tales of army in election campaigning. Hearing in Supreme Court will be on Tuesday.