देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के कार्यक्रम में क्या चले गए मानो देश की सियासत में तूफान आ गया. हर तूफान को हर कोई अपनी- अपनी तरह से पढ़ रहा है. बीते दिन कांग्रेस ने कहा कि दादा तो गए, लेकिन आरएसएस को आईना दिखा आए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर कई ट्वीट कर दादा से कई सवाल पूछ लिए. तो क्या कांग्रेस खुद कन्फ्यूज है कि दादा का आरएसएस के कार्यक्रम में जाना सही था या गलत? देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.