ये वक्त-वक्त की बात नहीं, ये मौकापरस्ती की इंतेहां है. जिस गोपाल कांडा के कांड के खिलाफ बीजेपी ने एक वक्त पर नारे लगाए थे लेकिन क्या सत्ता के लिए उससे से समझौता कर लेगी बीजेपी. कांडा के कन्धे पर सवार होकर क्या अब बीजेपी हरियाणा में बहुमत का रास्ता तय करेगी. ये वही गोपाल कांडा है जिस पर एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा के बलात्कार और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. ये उसी हरियाणा में हो रहा है जहां के पानीपत से 22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. सवाल ये है कि क्या बीजेपी को कांडा कबूल है? देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.