सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने तो पुलवामा हमले के बाद बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति बदली है. अब सत्तारुढ़ पार्टी राष्ट्रवाद को सेंट्रल थीम बनाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा. विपक्षी पार्टियों को इस बात का डर सताने लगा है कि बीजेपी के राष्ट्रवाद से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. शायद यही वजह है कि सरकार से अब दूसरे सवाल भी पूछे जाने लगे हैं. सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं. पूरी की पूरी पार्टी एयरस्ट्राइक के खिलाफ सबूत मांगने वालों और सवाल ख़ड़े करने वालों के खिलाफ हमलावर है. तो क्या अब राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी. देखें वीडियो.
With Lok Sabha elections round the corner, it seems that the Bharatiya Janata Party(BJP) has captured the political narrative around security and nationalism. With BJP leaders, including PM Narendra Modi, branding Opposition politicians as anti nationals for seeking proof of the Balakot air strike, it is very clear that the narrative is set. But amid all this, other important issues remain unaddressed. Watch this video for more details.