आज हिंदुस्तान वो करने वाला है जो दुनिया के किसी देश ने नहीं किया. हम देसी तकनीक की मदद से और बेहद कम खर्च में हम आज चांद पर पहुंचने वाले हैं. चांद पर तो अमेरिका, रूस और भारत भी पहुंचे लेकिन चांद के जिस हिस्से में हिंदुस्तान दस्तक देने वाला है वहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा. जाहिर है पूरी दुनिया की नजरें आज भारत पर टिकी हैं. बस कुछ घंटे और फिर इतिहास रचा जाएगा. पूरा हिंदुस्तान चांद को बेहद करीब से देखेगा. इतने करीब से जिसकी कल्पना दुनिया के कुछ गिने चुने देश ही कर सकते हैं. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.