धारा 370 की विदाई के दो महीने बाद कश्मीर में शांति है लेकिन JNU में कश्मीर के नाम पर अशांति है. कश्मीर में नजरबंद नेताओं को रिहा करने की तैयारी है लेकिन JNU में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बवाल खड़े किए जा रहे हैं. कश्मीर को लेकर JNU में पहले भी देश विरोधी नारे लगाए गए थे और अब JNU में द्रोहकाल 2.0 है. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.