जम्मू कश्मीर से धारा 370 की विदाई के एक महीने पूरे हो गए. हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं और पाबंदियां हटाई जा रही हैं. जम्मू कश्मीर के युवाओं में देशभक्ति का नया जोश है. राज्य के पंच और सरपंच दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं. मतलब मेरा कश्मीर बदल रहा है. युवाओं में जोश है हाई और जज्बा है फुल. ये उसी जम्मू कश्मीर के युवा हैं जहां से करीब एक महीने पहले धारा 370 को रुखसत कर दिया गया. इन युवाओं पर देश सेवा का जुनून सवार है और सबके-सब फौज में भर्ती होना चाहते हैं. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.