चेन्नई के 22 वर्षीय आर. तीरूमणि सोमवार सुबह नरबल में पथराव की एक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई. आखिर उनका क्या दोष था कि उन्हें निशाना बनाया गया. आज का हल्ला बोल कार्यक्रम इसी विषय पर आधारित है. देखिए पूरा वीडियो.