JNU विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. मामला फीस बढोतरी का है और मांग रोल बैक यानी बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की है. सोमवार को यूनिसर्वटी छात्रों ने जमकर कानून हाथ में लेते हुए बैरिकेडिंग तोड़ी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं, इस बवाल के चलते आम लोगों को खासी परेशानी हुई. छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए संसद की ओर कूच करते रहे. कहने को तो ये छात्र आंदोलन है, लेकिन हकीकत शायद कुछ और है. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल.