लोकतंत्र में सरकार जनता चुनती है, लेकिन कर्नाटक की जनता साफ- साफ अपनी सरकार नहीं चुन पाई, लिहाजा अब गवर्नर को सरकार चुननी है. एक तरफ है सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी, जो बहुमत से 8 सीट दूरी है और दूसरी तरफ नतीजे के बाद बना कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन जो बहुमत से आठ सीट आगे है. बावजूद इसके गवर्नर अब तक अपना फैसला नहीं सुना पाए हैं.