लॉकडाउन तो पहले से था. अब लॉकडाउन में भी कुछ इलाकों में सीलिंग कर दी गई. यानी डबल लॉक कर दिया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, हर तरह की रियायत खत्म कर दी गई है. तो क्या इससे कोरोना सील होगा? सवाल बडा है क्योंकि कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ ही रही है? आज हल्ला बोल में बात करेंगे क्या हॉटस्पॉट वाले इलाकों को सील करने से हारेगा कोरोना.