आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में आज बात उस सर्वे की, जिसमें जनता से पूछा कि राहुल या मोदी में से आप किसे प्रधानमंत्री की रेस में आगे मानते हैं? साथ ही इस सवाल पर चर्चा के लिए आजतक के साथ बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ और सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी जुड़े. और शो के दौरान लोगों ने सवाल पर अपनी राय रखी और उन्होंने इसे लेकर पार्टी प्रवक्ताओं से सवाल भी पूछे. वीडियो देखें.
In Aajtak special show Halla Bol, today we discuss about that survey in which we asked to the people, Rahul or Modi Who is ahead in the prime minister race? During this show BJP spokesperson Sudhanshu trivedi, Cogress spokesperson Gaurav vallabh, SP spokesperson Ghanshyam tiwari were presented. For more detail watch the video.