चुनाव के खेल में, फंस गए बजरंग बली फेर में. योगी ने बजरंग बली को दलित क्या बताया. तरह तरह के दावे शुरू हो गए. अब आदिवासियों ने हनुमान जी पर अपना दावा ठोंक दिया है. उधर केंद्र सकार के मंत्री ने हनुमान जी की नस्ल भी बता डाली. इस बीच दलित समाज ने हनुमान मंदिरों पर दावा ठोक दिया. मतलब ये कि संकटमोचक सियासी संकट में फंस गए.
UP CM Yogi Adityanath told Bajrang Bali was Dalit. Now Several types of claims have started. Now the tribals have claimed on Lord Hanuman. On the other hand, the Union Minister of State also told the breed of Hanuman ji. Meanwhile, the Dalit society gave a claim on Hanuman temples.