आज हल्लाबोल में हम बात करेंगे बमबारी और गोलीबारी के बीच पश्चिम बंगाल में श्रीराम के नारे पर मचे कोहराम पर। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने अब से थोड़ी देर पहले पार्टी नेताओं के साथ बैठक में ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है. ममता बनर्जी की पार्टी घर घर जाकर ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाएगी. इस बीच ममता ने बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पैसे और ताकत से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद लगातार हिंसा जारी है. ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे सुनकर भड़क रही हैं तो बीजेपी ने उन्हें जय श्री राम के नारे लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजने की कवायद शुरु कर दी है. जय श्री राम के विरोध में ममता ने अपने सोशल मीडिया की तस्वीर और नारा बदल दिया है और जय हिंद- जय बांग्ला लिख दिया है.
Today in Halla Bol we will discuss about the turmoil that has taken place in West Bengal over the name of Ram. Mamata Banerjee has decided to run a door to door campaign against the EVM. Mamata Banerjee has also demanded to conduct elections through ballot papers. The violence has hacked the state ever since the results of the Lok Sabha have been announced. On one hand Mamata Banerjee is losing her cool, over the chant of Jai Shree Ram and on the other hand, the BJP is sending Jai Shree Ram written postcards to Mamata Banerjee. Watch full program.