देश में कोरोना फैलाने वाले मौलाना ने अब कोरोना को ढाल बना लिया है. हम बात कर रहे हैं तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की. जांच एजेंसियों से बचने के लिए मौलाना साद ने कोरोना का ही सहारा लिया है. उसने क्राइम ब्रांच को ना तो ये बताया है कि कोरोना का टेस्ट कराया या नहीं और ना ही ये बताया है कि अगर कराया है तो रिपोर्ट क्या है. इस बीच मौलाना साद कई बार दावा कर चुका है कि वो कोरोना का टेस्ट करवा चुका है. अगर उसने टेस्ट करवाए हैं तो क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट क्यों नहीं बताता. इस पर देखें हल्ला बोल.