मामूली बात पर भीड़तंत्र का बहकना और फिर कानून मुट्ठी में भींचकर खूनी इंसाफ कर देना. आज ऐसी घटनाओं का जैसे सिलसिला चल पड़ा है और फिर जबरन जय श्रीराम कहने को मजबूर करने की भी तस्वीरें और सबूत सामने आ रहे हैं. आज हल्ला बोल का ये वीडियो उस सोच पर है जो मजहबी बनकर उग्रता और असहिष्णुता फैला रही है.
Mob lynchings over minor issues are becoming so common nowadays. Incidents of lynchings over some religious words are being witnessed every now and then. Halla Bol of today asks questions on such lynchings, Watch video.