देश के छह में से आठ राज्यों में कैश पर कर्फ्य़ू लगा है. एटीएम से नकदी नदारद है. बैंकों से भी पैसे निकालना मुश्किल हो रहा है. पहले नोटबंदी की मार पड़ी थी, अब नकदबंदी से इंडिया बेहाल है. वित्त मंत्रालय, आरबीआई सबने बयान जारी किया है, लेकिन ग्राउंड जीरो पर बयान की नहीं कैश की दरकार है और साथ ही ये सवाल भी है कि जब सरकार चीख-चीखकर ये कहती है कि इकोनॉमी में कैश की किल्लत नहीं, तो फिर पैसे की ये मारीमारी क्यों? और ये कैसी कैशलेस इकोनॉमी है, जहां कैश के लिए इतनी चीख-पुकार हो रही है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल....