संघ ने सवाल उठाया कि आखिर छह सौ साल राज करने वाले मुसलमान डरे हुए क्यों हैं? ये सवाल तब उठा जब औरंगजेब को बुरा और उसके भाई दारा शिकोह को अच्छा मुसलमान बताने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया. अब सवाल ये कि क्या वाकई मुसलमान डर में हैं? अगर हां तो कौन मुसलमान- अच्छे मुसलमान या बुरे मुसलमान. देखें हल्ला बोल पर दिन की बड़ी बहस.