जयपुर नगर निगम के मेयर ने नई आचार संहिता लागू की है जिसके आचार संहिता के तहत निगम का कामकाज जन गण मन से शुरू होगा और दफ्तर बंदी से पहले वंदे मातरम गाना अनिवार्य होगा. इस नए आदेश पर राजनीति की शुरू हो गई है. देखें- हल्ला बोल का ये पूरा वीडियो.