क्या न्यू इंडिया में अच्छे मुसलमान चाहिए. ये सवाल इसलिए खडे हो रहे हैं कि बीजेपी अच्छे और बुरे मुसलमानों की बात कर रही है. औरंगजेब को बुरा मुसलमान और उसके भाई दारा शिकोह को अच्छा मुसलमान बताया जा रहा है. यानी अब मुसलमानों की बात तो हो रही है लेकिन उसे अच्छे और बुरे में बांटकर. ऐसे में सवाल ये कि आखिर कौन है अच्छा मुसलमान और कौन बुरा मुसलमान. कैसे तय होगा कि कौन मुसलमान अच्छा है और कौन बुरा और अगर मुसलमान अच्छे और बुरे हैं तो कैसे मान लिया जाए कि सभी हिंदुओं में अच्छे और बुरे का भेद नहीं किया जा सकता. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.