क्या मोदी के दम से मंदी बेदम होगी. दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को ऑक्सीजन देने के लिए कई बड़े फैसलों का एलान किया तो शनिवार को बहरीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी बुनियाद मजबूत है और फाइव ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के सपने को साकार करने के लिए देश मजबूती से कदम बढ़ा रहा है. एक तरफ ऑटो सेक्टर का बुरा हाल है तो दूसरी तरफ टेक्सटाइल और रियल एस्टेट सेक्टर में छाया सन्नाटा. ये वैश्विक मंदी का असर है या सरकार की नीतियों का इफैक्ट है? या मंदी का भय दिखा कर कंपनियां अपना हित साधना चाहती हैं? इन तमाम सवालों पर चर्चा करेंगे हल्ला बोल में, देखिए वीडियो.
will PM Modi be able to fight with the recession. Two days ago finance minister Nirmala Sitharaman made some big announcements to boost oxygen in economy. PM Modi also said in Bahrain that India is strongly heading to achive the goal of 5 trillion economy. While industries like auto, textiles and real estate are in great loss. Watch Halla Bol.