असम के बाद अब पश्चिम बंगाल का नंबर है. एनआरसी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह बोले कि शरणार्थियों को छेड़ेंगे नहीं लेकिन घुसपैठियों को छोड़ेंगे नहीं. शरणार्थी का मतलब दूसरे देश से आए हिंदू, सिख और बौद्ध. वहीं, घुसपैठिए का मतलब दूसरे देश से आए मुसलमान. यानी चुनाव में एक बार फिर हिंदू मुसलमान की तैयारी है. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड. इसके अलावा देेखें कैसे ममता के गढ़ में जमकर गरजे अमित शाह.