केरल में चल रही धर्मांतरण की फैक्ट्री के आजतक के बड़े खुलासे पर पूरे देश में खलबली मच गई है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में वो चेहरे बेनकाब हुए हैं, जो इस्लामिक शिक्षा और समाज सुधारों के पर्दे में सालोंसाल से धर्मांतरण का खतरनाक खेल, खेल रहे हैं. PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इसी संगठन की एक यूनिट सत्य-सारिणी के कर्ताधर्ताओं ने 'आजतक' के खुफिया कैमरे में कबूल किया है कि वो हिंदुस्तान को इस्लामिक देश बनाने के मिशन पर हैं. सिर्फ हिदुस्तान नहीं बल्कि इनका ख्वाब तो पूरी दुनिया में इस्लामिक राज स्थापित करना है और इसके लिए वो हर नाजायज तरीके का इस्तेमाल करके हिंदुओं और ईसाइयों को इस्लाम कबूल करवाने की मुहिम चला रहे हैं.
'आजतक' के इस स्टिंग के बाद सवाल उठ रहे हैं कि 2006 से चल रही इस खौफनाक साजिश को केरल में किसने फलने-फूलने दिया. क्यों नहीं हमसे पहले खुफिया एजेंसियों और राज्य सरकारों को आतंक के इस एजेंडे की भनक लगी. आज 'हल्लाबोल' इसी मुद्दे पर है...