चार जून को भारत चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने वाला है. उधर, बीसीसीआई ने सरकार से पूछा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेटीय रिश्ता शुरू करने पर क्या विचार है?अब जरा दूसरी तस्वीर देखिये. आज घुसपैठ करने की कोशिश में सरहद पर दो आतंकवादी मारे गए. कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तानी फौज दो जवानों का शव क्षत-विक्षत कर चल गई. ऐसे में सवाल उठता है कि जब दोस्ती नहीं तो क्रिकेट क्यों?