सिंधू समझौते के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी हो रही है. भारत पाकिस्तान को सिंधू समझौते के दायरे से ज्यादा पानी देने को तैयार नहीं है. जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने पीएम को समझौते का पूरा ब्यौरा दिया. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते.