उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वामपंथियों के गढ़ केरल में है. बीजेपी यहां लेफ्ट से सत्ता छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा बनाकर बुधवार को बीजेपी ने जन रक्षक यात्रा की. इस यात्रा में बड़ी तादाद में केरल के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. योगी भी केरल सरकार पर जमकर निशाना साधने से नहीं चुके. आज हल्ला बोल पर बहस इस मुद्दे पर है कि क्या बीजेपी केरल में सत्ता हासिल कर पाएगी या नहीं.