करगिल में 20 साल पुरानी शौर्यगाथा और वीरों का बलिदान देशवासियों को फिर याद दिलाने की शुरुआत हुई है, तो वहीं सिखों की धार्मिक आस्था के मसले करतारपुर पर पाकिस्तान को झुकना पड़ा है. भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान ने आस्था की इस यात्रा में करीब करीब सभी शर्तें मान ली हैं. करतारपुर कॉरिडोर में मिली कामयाबी दरअसल उस बदले हुए भारत की धमक है जिसे पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान ने भी कान खोलकर सुन लिया है. पर सवाल ये उठता है कि क्या अपनी नापाक हरकतों से बाज आयेगा पाकिस्तान. हल्ला बोल में देखें इस मुद्दे पर क्या है पैनेलिस्ट की राय.