अभी चीन में प्रति मिनट 11 बच्चे पैदा होते हैं तो हिंदुस्तान में ये आंकड़ा 33 बच्चे प्रति मिनट का है. हालांकि अभी चीन की आबादी हिंदुस्तान से ज्यादा है लेकिन ठीक छह साल बाद यानी 2025 में हिंदुस्तान, दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. लिहाजा जनसंख्या विस्फोट बड़ी समस्या है. अब सरकार भी इस बारे में सोच रही है और पीएम मोदी ने लाल किले से इसको लेकर बड़े संकेत भी दिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि छोटा परिवार भी देशभक्ति का एक तरीका है. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर बात करेंगे, देखें क्या है पैनेलिस्ट की राय.
Stressing on the urgent need for population control in India, Prime Minister Narendra Modi in his Independence Day speech said, in 21st century India, the ability to fulfill dreams starts with a person, starts with a family. If the population is not educated, not healthy, then neither the home nor the country can be happy. The comments by PM Modi has given rise to speculations about a possible population control law in future. In Halla Bol, we will discuss that how uncontrolled population growth and development of a country is interdependent. Know what our panellists have to say on this.