कांग्रेस ने एक बार फिर मजहब की नैया पर सवार होकर मंदिरों और मजारों के रास्ते लोकसभा चुनाव में जीत की उम्मीदें पाल ली हैं. पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिनों से चुनावी दौरे पर हैं और मंदिर-मंदिर घूम रही हैं. लेकिन सवाल ये कि क्या खुद को सेकुलर कहने वाली कांग्रेस हिंदुत्व को सबसे बड़ा हथियार मानने लगी है. सवाल ये भी है कि क्या बिना नीति और रणनीति के कांग्रेस अब भगवान भरोसे है?
The Congress has once again hoped to win the Lok Sabha elections in the name of religion and its leaders are going temples and mazars. Priyanka Gandhi Vadra, the general secretary of Eastern UP, has been on an election tour for two days but the question is whether the Congress, which calls herself a secular, has started accepting Hindutva as the biggest device to win election. The question is does Congress is dependent now on religious politics.