मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के दावेदारों के समर्थक अपने अपने नेता के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भोपाल में कमलनाथ के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कमलनाथ और सिंधिया के समर्थकों का हंगामा जारी है. खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले के लिए सोनिया गांधी भी आगे आई हैं. नाम पर फैसले को लेकर बुलाई गई बैठक में सोनिया और प्रियंका भी मौजूद रहीं.
Congress chief Rahul Gandhi on Thursday held marathon consultations with senior party leaders, including Sonia Gandhi to select chief ministers for newly-won Rajasthan and Madhya Pradesh apparently stymied by a tussle between the old and the young guard. Sachin Pilot supporters burnt tyers and blocked roads in Rajasthan on Thursday, demanding his appointment as the next chief minister. protest is goin on.