देश में ल़ॉकडाउन चल रहा है लेकिन राजस्थान के कोटा शहर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो चौकाने वाली भी हैं और कई सवालों के साथ अपना जवाब भी मांग रही हैं. दरअसल कोटा में कई राज्यों के हजारों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग करते हैं और उन्हें वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने सैकड़ों बसों को कोटा भेजा. हालांकि दावा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन के बाद ही उन्हें रवाना किया गया लेकिन इसपर 3 राज्यों में जमकर सियासत हो रही है. यूपी, बिहार और राजस्थान. बिहार सरकार ने योगी सरकार के फैसले को गलत बताया है जबकि आरजेडी ने इसे नीतीश की संवेदनहीनता कहा है. सवाल ये भी है कि अगर लॉकडाउन में छात्रों को सरकार से छूट मिलेगी तो फिर मजदूरों की घर वापसी की मांग क्यों गलत है? इस पर देखें हल्ला बोल.