दंगों का जिन्न एक बार फिर जाग उठा है. अलीगढ में सलमान खुर्शीद से एक सवाल हुआ और जवाब में उन्होंने जो कुछ कहा वो कांग्रेस को बेचैन करने वाला था. सलमान खुर्शीद ने माना कि कांग्रेस के दामन पर दंगों के दाग हैं. खुर्शीद के बयान से कांग्रेस मुश्किलों में पड़ गई और पार्टी को ये कहना पड़ गया कि ये एक नेता की निजी राय है. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.