शाहीन बाग का मुख्य आयोजक माने जाने वाला और असम को देश से काटने की बातें करने वाला शरजील इमाम गिरफ्तार हो गया है. शरजिल की गिरफ्तारी काफी अहम है क्योंकि शाहीन बाग के साथ-साथ वो भी दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गया है. इतना बड़ा कि बीजेपी गाली वाले नारों, विवादित बयानों का सहारा ले रही है तो केजरीवाल ने भी अपने काम गिनाना छोड़ कर शाहीन बाग को सियासी हथियार बना लिया है. इसी मुद्दे पर हल्ला बोल में आज जानेंगे पैनेलिस्ट की राय.