जिस ताहिर हुसैन ने अपने घर को दंगों का हेडक्वार्टर बना दिया था वो आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया. दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता है और अर्जी खारिज कर दी गई. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज हल्ला बोल में हम पूछेंगे कि दिल्ली हिंसा के दूसरे आरोपियों पर कार्रवाई कब होगी?