पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में आज नए मंत्री-नए विभाग और नई जिम्मेदारियों की गूंज सुनाई पड़ी. निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री बनीं तो रेल मंत्री का जिम्मा पीयूष गोयल को सौंपा गया है. 3 साल के कार्यकाल में मोदी कैबिनेट का यह तीसरा विस्तार है, जिसमें 9 नए चेहरों को शामिल किया गया. वहीं 4 मौजूदा मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री का बनाया गया है. सवाल ये है कि मोदी के नौ नए मंत्री 2019 में कितना कमाल कर गुजरेंगे. जानिए हल्ला बोल के इस खास कार्यक्रम में...