बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में भीड़ ने शुक्रवार को तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. बताया गया है कि स्थानीय लोगों को पशु चोरी की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने मामले में बिना कोई पुख्ता जानकारी जुटाए इन लोगों को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया लिहाजा उनकी मौत हो गई. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल.
Two people were beaten to death by locals in Baniyapur of district Saran in Bihar on suspicion of cattle theft. Villagers claimed that there were four people who came to steal cows. when villagers tried to catch them, one of the men escaped. The whole incident happened on Friday morning.dead bodies have been sent for postmortem. investigation is underway, says police. Watch Halla Bol.