दिल्ली में दरबार लगाकर ममता बनर्जी विपक्षी नेताओं से मिल रही हैं, लेकिन कांग्रेस से दूरी पर सवाल हो रहे हैं कि इस जमावड़े में कांग्रेस की भूमिका होगी भी या नहीं. ममता ने मंगलवार को एसपी, आरजेडी, शिवसेना, एनसीपी, बीजेपी जैसे तमाम दलों के नेताओं से मुलाकात की और बुधवार को भी ये मंथन जारी रहेगा. सवाल ये है कि क्या 2019 में ममता के साथी मोदी को चुनौती देने की हैसियत में रहेंगे या ममता की ये दौड़ दिल्ली तक हांफ जाएगी.