सरकार तीन तलाक पर 28 दिसंबर को बिल पेश करने वाली है, मगर बिल को बवाल बनाने की सारी कवायदें पूरी कर ली गई हैं. विपक्ष को तीन तलाक के बिल पर घोर एतराज है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बिल को महिला विरोधी, शरीयत विरोधी, संविधान विरोधी कह कर खारिज कर दिया है. हल्ला बोल में जानें तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है.