तीन तिगाड़ा, मोदी का काम बिगाड़ा. पहले यूपी में दो यानी मायावती और अखिलेश साथ आए. अब तीसरे यानी अजित सिंह को भी साथ लाने की तैयारी हो गई. जल्द ही ऐलान भी हो सकता है. लेकिन दिलचस्प ये कि है कि गठबंधन से बहुजन समाजवादी पार्टी के हौसले सातवें आसमान पर हैं. पार्टी के एक नेता बीजेपी के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की बात कर रहा है तो पूरी पार्टी ने अपनी नेता यानी मायावती को देश का भावी प्रधानमंत्री भी घोषित कर दिया है.
In Uttar Pradesh, first Mayawati and Akhilesh Yadav have come together, and now they are all set to join hands with Ajit Singh. Soon, announcement of the same might take place. Interestingly, with the coalition, morale of BSP is on cloud nine. One of the leaders of the party is talking about beating the BJP people. And even the party workers have declared Mayawati as future Prime Minister of the country.