यूपी में कैराना के समाजवादी पार्टी के विधायक हैं नाहिद हसन. उन्होंने अपने इलाके के लोगों से बीजेपी का समर्थन करने वाले दकानदारों से सामान नहीं खरीदने की अपील की है. बीजेपी समाजवादी पार्टी के विधायक के बयान को दंगा भड़काने वाला बता रही है. वहीं मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सदस्य और शियाधर्म गुरु ने लिंचिंग रोकने के लिए मुसलमानों से हथियार खरीदने की अपील की है. मतलब ये कि हर किसी के पास समाज को बांटने का फॉर्मूला मौजूद है. यानी हर शाख पर जिन्ना बैठा है.
Nahid Hasan, a Samajwadi Party MLA from Kairana, Uttar Pradesh has been caught on camera appealing to people to boycott shopkeepers in the area who support BJP. BJP has said that the statement of Samajwadi MLA is provocative. And on the other side, members of Muslim Personal Board, and Muslim clerics have asked Muslims to buy weapons to deal with mob lynching. Watch video.