उज्जैन के पुलिस सेंटर में विकास दुबे से पूछताछ चल रही है. उस पूछताछ में विकास दुबे ने कबूला है कि उसे पुलिस के छापे की जानकारी थी लेकिन ये कहा गया था कि छापा सुबह में पड़ेगा. जब पुलिस रात में ही आ गई तो एनकाउंटर के डर से उन पुलिसवालों की हत्या कर दी. सबूत मिटाने के भी इंतजाम किए गए थे. वो पुलिसवालों की लाश जलाना चाहता था जिसके लिए उसने तेल का भी इंतजाम किया था. आज हल्ला बोल में पूछेंगे किसका साथ किसका विकास? विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा? देखें वीडियो.