गायक सोनू निगम के अजान पर किए ट्वीट से नया विवाद खड़ा हो गया है. अब इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या तेज लाउड स्पीकर के जरिए किसी तरह की पूजा-अर्चना करना जायज है, जिससे दूसरों को किसी तरह की कोई दिक्कत होती हो. बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं, जिसे लेकर सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा था कि वो मुस्लिम नहीं है फिर भी अजान की आवाज से उन्हें उठना पड़ता है और उन्होंने इसे गुंडागर्दी बताया है.
सोनू ने अजान के अलावा अन्य धर्मों में भी इस तरह के शोर-शराबे का विरोध किया है. सवाल यही है कि सोनू निगम ने धर्म को जबरन थोपने के खिलाफ आवाज उठाई है या फिर इसके पीछे उनका कुछ और मकसद है.