यूपी में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में राज्य के मुस्लिम मतदाताओं ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है और मुस्लिम मतदातों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने 'ट्रिपल तलाक’ पर जो रूख अपनाया है उससे प्रभावित होकर ही मुस्लिम महिला मतदाताओं ने यूपी में बीजेपी का साथ दिया है. अब सवाल यह उठता है कि क्या केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक में फैसला ले पाएगी?