हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि कैसे गोरक्षा के नाम पर देश के अलग-अलग हिस्सों में गुंडागर्दी जारी है. कैसे भीड़ सरेआम बीफ रखने और खाने के आरोप में किसी की भी हत्या कर दे रही है. गोरक्षा के नाम पर हिंसा के विषय पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और असद्दुदीन ओवैसी अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. असद्दुदीन बोल रहे हैं कि कैसे देश के भीतर ऐसे तमाम मामलों के निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट की जरूरत है? कैसे गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक सख्त कानून लाए जाने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस पर खासी मुखर है. देखें वीडियो...