बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री ने इस बीच एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर पूरे देश की सियासत गर्मा गई है. आमतौर पर बीजेपी के मंझे हुए राजनेता के तौर पर चर्चित रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते. इसके बावजूद भाजपा शासित प्रदेशों और देश में उनके साथ भेदभाव नहीं होता. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई है कि आखिर मुसलमानों को राजनीति में क्यों हमेशा से ही वोटबैंक समझा जाता रहा है. क्या इस तरह के विवादित बोल केन्द्र में सत्तासीन पार्टी के नेताओं को शोभा देता है. देखें हल्लाबोल...