बीते सप्ताह दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में आयोजित सेमिनार और उसके रद्द होने पर देश की दक्षिणपंथी और वामपंथी पार्टियां और उनसे जुड़े छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं. आए दिन दोनों ओर से जुलूस और प्रदर्शन का दौर जारी है. इस बीच सारी बहस दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की ओर मुड़ गई है. उसके एक पुराने वीडियो और प्लेकार्ड के मार्फत जंग के खिलाफ अपील पर सारी बहस केन्द्रित हो गई है. वह लड़की अब खुद को विद्यार्थी परिषद् के खिलाफ किए गए कैंपेन से अलग करके अपने घर चली गई है. देखें आज का हल्लाबोल...