हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखें कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बीते 6 दिनों के भीतर 63 मासूमों की मौत पर सीएम योगी क्या कह रहे हैं? साथ ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री क्या कह रहे हैं? कैसे वे अगस्त के दौरान हर साल होने वाली मौतों का हवाला दे रहे हैं? देखें कि इस पूरे प्रकरण पर अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ता और नेता क्या कह रहे हैं? देखें कि इस भयावह हादसे पर कॉलेज से बर्खास्त प्रिंसिपल क्या कह रहे हैं? वहीं सरकार कैसे इस पूरे मुद्दे पर लीपापोती में जुटी हुई है