हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखें कि जापान के पीएम शिंजो आबे के भारत दौरे पर जब पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन योजना का शिलान्यास किया तो इस पर देश की विपक्ष क्या कह रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या महज बुलेट ट्रेन के आ जाने मात्र से देश की रेल और तमाम योजनाएं पटरी पर आ जाएंगी. पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन योजना पर विपक्ष क्या कह रही है. क्या 88 हजार करोड़ के कर्ज की बुलेट ट्रेन से विकास आएगा. देखें बुलेट ट्रेन योजना के शिलान्यास पर बड़ी और व्यापक बहस...