हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है. हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस जहां से जाती है वापस नहीं लौटती. उन्होंने कई राज्य गिनवाए जहां कांग्रेस के एक भी विधायक और सांसद नहीं हैं. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि हिमाचल में पांच साल वाला फॉर्मूला भी टूटेगा. देखें हल्ला बोल.
Voting for the Himachal Pradesh Assembly elections will be held on November 12. Meanwhile, political rhetoric between BJP and Congress continues. During the election campaign in Himachal, Prime Minister Modi made a strong attack on the Congress. He counted many states where there is not a single Congress MLA or MP. Watch Halla Bol.